• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harmanpreet Kaur runout in bizzare fashion yet again this time against England
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (16:00 IST)

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया वाली गलती दोहराई हरमनत प्रीत कौर ने (Video)

इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया वाली गलती दोहराई हरमनत प्रीत कौर ने (Video) - Harmanpreet Kaur runout in bizzare fashion yet again this time against England
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट कप्तान हरमनतप्रीत कौर ने एक बार वही गलती मैदान पर दोहरा दी जिसके कारण भारतीय टीम को टी-20 विश्वकप से हाथ धोना पड़ा था। डीवाए पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान पहला टेस्ट खेल रही हरमनप्रीत कौर 50 रनों के मुहाने पर खड़ी थी लेकिन वह अपनी गलती से रन आउट हो गई।

हरमनप्रीत कौर आराम से क्रीज में आ जाती लेकिन उनका बल्ला पिच पर धंस गया और वह क्रीज की लाईन के बिल्कुल पास होकर भी रन आउट हो गई। इस रनआउट का वीडियो ट्विटर पर खासा वायरल हुआ।
गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी-20 विश्वकप में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसे ही रन आउट हो गई थी। यह मैच भारत की पकड़ में हरमनप्रीत कौर की वजह से ही आया था। लेकिन उनके रनआउट होने के कारण भारत यह मैच हारकर टी-20 विश्वकप से बाहर हो गया था।
ये भी पढ़ें
KKR ने IPL 2024 के लिए चुना इस खिलाड़ी को अपना कप्तान