बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. उमर अब्दुल्ला को हिरासत में रखने पर बहन साराह ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (14:10 IST)

उमर अब्दुल्ला को हिरासत में रखने पर बहन साराह ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

Omar Abdullah | उमर अब्दुल्ला को हिरासत में रखने पर बहन साराह ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत हिरासत का मामला सोमवार को सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया।

अब्दुल्ला की बहन साराह अब्दुल्ला ने याचिका दायर की है। उनकी ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मामले का विशेष उल्लेख न्यायमूर्ति एनवी रमन की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष किया। सिब्बल ने मामले की सुनवाई का अनुरोध किया जिसे पीठ ने स्वीकार कर लिया।
उमर अब्दुल्ला 5 अगस्त 2019 से सीआरपीसी की धारा 107 के तहत हिरासत में थे। इस कानून के तहत उमर अब्दुल्ला की 6 महीने की एहतियातन हिरासत अवधि गुरुवार यानी 5 फरवरी 2020 को खत्म होने वाली थी, लेकिन सरकार ने उन्हें फिर से पीएसए के तहत हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें
शाहीन बाग पर सुप्रीम कोर्ट: क्या 4 माह की बच्ची प्रदर्शन में भाग लेने गई थी?