• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pankaj Chaudhary again took oath as minister in Modi cabinet
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 9 जून 2024 (23:30 IST)

पंकज चौधरी : मोदी कैबिनेट में फिर ली मंत्री पद की शपथ, पार्षद से की राजनीतिक जीवन की शुरुआत, 7 बार के सांसद

पंकज चौधरी : मोदी कैबिनेट में फिर ली मंत्री पद की शपथ, पार्षद से की राजनीतिक जीवन की शुरुआत, 7 बार के सांसद - Pankaj Chaudhary again took oath as minister in Modi cabinet
Pankaj Chaudhary again took oath as minister in Modi cabinet : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में बनी राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार-तीन में दूसरी बार राज्य मंत्री पद की शपथ लेने वाले 7 बार के सांसद पंकज चौधरी ने नगर निगम के पार्षद से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। चौधरी ने 1991 के बाद 1996 और 1998 में भी लगातार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई।  
 
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की कुर्मी जाति से आने वाले चौधरी ने 1989 में नगर निगम के पार्षद का चुनाव निर्दलीय जीता और फिर गोरखपुर के उप महापौर चुने गए। बाद में चौधरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। इसके बाद भाजपा ने उन्हें 1991 में महराजगंज संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया और वह चुनाव जीत गए।
 
चौधरी ने 1991 के बाद 1996 और 1998 में भी लगातार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई, लेकिन 1999 में वह समाजवादी पार्टी के कुंवर अखिलेश सिंह से पराजित हो गए। चौधरी ने 2004 में फिर अपनी खोई सीट जीत ली लेकिन 2009 में कांग्रेस के हर्षवर्धन सिंह ने उन्हें पराजित कर दिया।
इसके बाद 2014 में चौधरी महराजगंज से पांचवीं बार निर्वाचित हुए और 2019 और 2024 का चुनाव लगाताकर जीतकर इस संसदीय क्षेत्र में दूसरी बार हैट्रिक लगाई। सात बार के सांसद चौधरी ने मोदी सरकार-दो में वित्‍त राज्‍यमंत्री के रूप में कार्य किया और मोदी सरकार-तीन में दूसरी बार राज्यमंत्री पद की शपथ ली। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
कंगना थप्पड़ विवाद : किसान संगठनों ने CISF महिला कांस्टेबल के समर्थन में निकाला मार्च