गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pakistan ex pm nawaz sharif back to pakistan in flight theft creates ruckus
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (08:26 IST)

Pakistan : पाक की किरकिरी, जिस फ्लाइट से पाक लौटे नवाज शरीफ उसी में हुई चोरी, नारेबाजी और झगड़ा

nawaz sharif
Pakistan News : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ करीब 4 साल बाद अपने वतन लौटे। पाकिस्तान लौटते ही उन्होंने एक बड़ी भीड़ को संबोधित किया। इससे पहले, पाकिस्तान आते समय फ्लाइट में ही कुछ ऐसा हो गया। इसके चलते हवा में उड़ती फ्लाइट में हंगामा हो गया। 
 
इसी फ्लाइट में नवाज शरीफ भी मौजूद थे। इसी फ्लाइट में किसी का कोई सामान चोरी हो गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सामान चोरी होने के कारण से हर किसी के सामान की तलाशी ली जाने लगी। 
 
ये सब हवा में उड़ती फ्लाइट में हो रहा था और इसी के चलते फ्लाइट में झगड़ा भी हो गया। 
 
फ्लाइट में नवाज शरीफ के विरोधी इमरान खान के समर्थक भी मौजूद थे। नवाज शरीफ को देखने के बाद इन लोगों ने 'खान साहब जिंदाबाद' के नारे भी लगाए।
 
फ्लाइट में ही नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की के नेता मलिक नूर अवान का कुछ सामान गायब हो गया था। यही कारण है कि यात्रियों का सामान चेक किया जाने लगा तो हंगामा हो गया।
ये भी पढ़ें
Israel- Hamas War update : इजराइल ने हिज्बुल्ला के 8 कमांडर्स को किया ढेर, 143 भारतीय स्वदेश लौटे