बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. We are not consistent with ball not building bowling partnerships Pakistan bowling coach Morkel
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (16:45 IST)

क्या करूं इनका? पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों पर कोच ने धुना सिर

David Warner
पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने ODI World Cup वनडे विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी गेंदबाजी में निरंतरता का अभाव है और वे विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी ने पांच विकेट लेकर अपनी लय हासिल की लेकिन हारिस रऊफ और हसन अली को डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ने आसानी से खेला।मोर्कल ने मैच के बाद कहा,‘‘पिछले दो मैच में हमारी चर्चा का एक विषय गेंदबाजी में साझेदारी निभाना रहा है। मेरा मानना है कि भारत में यह बेहद महत्वपूर्ण होता है। दोनों छोर से दबाव बनाना बहुत जरूरी है और अभी हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘हमारी गेंदबाजी में निरंतरता का अभाव है। अगर आपको 19 नवंबर को विश्व कप ट्रॉफी उठानी है तो फिर गेंदबाजों को दोनों छोर से निरंतरता बनाए रखनी होगी।’’दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि टीम को तेज गेंदबाज नसीम शाह की कमी खल रही है जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं।

मोर्कल ने कहा,‘‘नसीम बहुत अच्छा गेंदबाज है और उसके आंकड़े इसका गवाह हैं। वह शुरू में ही शाहीन शाह अफरीदी के साथ अच्छी साझेदारी निभाता रहा है। हमें नसीम की बहुत कमी खल रही है।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
313 रिकॉर्ड खिलाड़ियों के साथ भारत पैरा एशियाई खेलों में डंका बजाने को तैयार