मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Padmavat express and other trains cancles due to fog
Written By
Last Modified: लखनऊ , मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (12:53 IST)

अब पद्मावत एक्सप्रेस भी रद्द, 13 फरवरी तक नहीं चलेंगी यह ट्रेंने

अब पद्मावत एक्सप्रेस भी रद्द, 13 फरवरी तक नहीं चलेंगी यह ट्रेंने - Padmavat express and other trains cancles due to fog
लखनऊ। उत्तर रेलवे ने 13 फरवरी तक अपनी 7 ट्रेनें निरस्त कर दी हैं। रद्द की गई ट्रेनों में जनता एक्सप्रेस और पद्मावत एक्सप्रेस भी शामिल हैं। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है। 
 
हरिद्वार से हावड़ा के बीच चलने वाली कुंभ एक्सप्रेस 13 फरवरी तक लखनऊ से हरिद्वार के बीच रद्द रहेगी। यह ट्रेन लखनऊ से हावड़ा के बीच चलेगी। इसके अलावा कई दिनों से लेट चल रही राप्तीसागर एक्सप्रेस को समय से चलाने के लिए रेलवे ने बुधवार को यह ट्रेन रद्द कर दी है। यह ट्रेन 29 नवंबर को गोरखपुर से नहीं चलेगी। 
 
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे ने उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण 8 ट्रेनें 2 माह के लिए रद्द कर दी थीं। इन ट्रेनों में आगरा-इंटरसिटी, लखनऊ जंक्शन-आगरा कैंट एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस और लखनऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस शामिल हैं। ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस भी अब लखनऊ जंक्शन तक ही चलेगी। 
 
जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्स्प्रेस, बरौनी-अंबाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस हर गुरुवार को रद्द रहेगी जबकि जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस शुक्रवार को नहीं चलेगी। 
ये भी पढ़ें
इवांका ट्रंप के बारे में जानिए 10 खास बातें...