मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Hyderabad metro
Written By
Last Modified: हैदराबाद , मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (11:07 IST)

हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन करेंगे मोदी, जानिए क्या होगा किराया...

हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन करेंगे मोदी, जानिए क्या होगा किराया... - Hyderabad metro
हैदराबाद। जीईएस सम्मेलन में हिस्सा लेने हैदराबाद जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हैदराबाद मेट्रो का शुभारंभ करेंगे। 72 किमी लंबी इस मेट्रो परियोजना के पहले चरण का शुभारंभ होने के बाद बुधवार से ही नागोले से मियापुर तक की मेट्रो आम लोगों के खोल दी जाएगी।
 
24 स्टेशनों के साथ शुरु होने जा रहा मेट्रो प्रोजेक्ट का यह पहला चरण शहर के व्यस्त इलाकों जैसे राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, उस्मानिया यूनिवर्सिटी, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन और बड़े व्यवसायिक स्थान बेगमपेट और अमरपेट जैसे स्टेशनों से गुजरेगी।
 
हैदराबाद मेट्रो का किराया दिल्ली की तर्ज पर ही होगा। पहले 2 किमी के लिए जहां 10 रुपए देने होंगे वहीं 2-4 किमी के लिए 15 रुपए, 4-6 किमी के लिए 25 रुपए देने होंगे। मेट्रो में 30 किमी से ज्यादा का सफर करने के लिए सर्वाधिक किराया 60 रुपए देना होगा।
ये भी पढ़ें
पौधे चर गए गधे-घोड़े, नाराज जेलर ने दी यह सजा...