शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Piyush goyal ill, admitted in hospital
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (08:38 IST)

रेल मंत्री पीयूष गोयल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

रेल मंत्री पीयूष गोयल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - Piyush goyal ill, admitted in hospital
मुंबई। रेल मंत्री पीयूष गोयल को सोमवार को बेचैनी और पेट में असहनीय दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोयल की किडनी में एक छोटा सा स्टोन है लेकिन वह अब ठीक हैं।
 
गोयल को सोमवार शाम साढ़े बजे यहां छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर संवाददाता सम्मेलन करना था लेकिन बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाना पड़ा। गोयल के कार्यालय ने कहा कि उनकी सर्जरी नहीं होगी लेकिन उनको निगरानी में रखा जाएगा।
 
अस्पताल में भर्ती कराए जाने से पहले गोयल ने एलफिन्सटन रोड और करी रोड स्टेशनों का दौरा किया। उन्होंने वहां सेना द्वारा किए जा रहे फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का जायजा लिया। गोयल ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर मध्य और पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद बेचैनी की शिकायत की।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने एसिडिटी के कारण बेचैनी की शिकायत की। वह पैदल चलने में सक्षम थे और अपने वाहन से ही जाने का फैसला किया लेकिन प्रोटोकॉल के तहत एम्बुलेंस बुला ली गई थी। उन्होंने बताया कि गोयल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह अब ठीक हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एलआईसी ने पॉलीसीधारकों को चेताया, नहीं भेजा यह संदेश...