गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. LIC warns policyholders
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (08:46 IST)

एलआईसी ने पॉलीसीधारकों को चेताया, नहीं भेजा यह संदेश...

एलआईसी ने पॉलीसीधारकों को चेताया, नहीं भेजा यह संदेश... - LIC warns policyholders
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की एलआईसी ने पॉलीसीधारकों को एसएमएस के जरिये आधार संख्या की जानकारी देने को लेकर आगाह किया है। उसने कहा कि उसने ऐसा कोई सुविधा शुरू नहीं की है कि जिससे पॉलिसी के साथ आधार संख्या को जोड़ा जाए।
 
भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, 'हमारा ध्यान सोशल मीडिया में आए कुछ संदेश की ओर गया है। इसमें हमारा प्रतीक चिन्ह और लोगो का उपयोग कर पॉलिसीधारकों से एसएमएस भेजकर आधार से पॉलिसी को जोड़ने को कहा गया है। कंपनी के अनुसार उसने ऐसा कोई संदेश नहीं भेजा है।'
 
एलआईसी के अनुसार, 'साथ ही एसएमएस के जरिये आधार संख्या को पालिसी से जोड़ने की कोई सुविधा नहीं है।' बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने कहा है कि आधार संख्या को बीमा पॉलिसी से जोड़ना अनिवार्य है। नियामक ने बीमा कंपनियों से सांविधिक नियमों का अनुपालन करने को कहा है। 
ये भी पढ़ें
आयरलैंड में गहराया राजनीतिक संकट, मुश्किल में ब्रेक्जिट सम्मेलन