गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Odisha Train Accident: The scene of death in pictures, the magnitude of the accident
Written By

Odisha Train Accident: तस्‍वीरों में मौत का मंजर, हादसे की भयावहता

odisha train accident rescue operation
Odisha Train Accident:  ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद तबाही का मंजर सामने आया है। तीन ट्रेनों की भीषण टक्‍कर में कई बोगियों के परखच्‍चे उड़ गए हैं। अब तक 261 लोगों की मौत हो चुकी है। 900 से ज्‍यादा घायल हैं। तस्‍वीरें इतनी भयावह हैं कि रूह कांप जाएगी। घटनास्‍थल से देखिए कुछ तस्‍वीरें।

जिन परिजनों के लोगों की मौत हो चुकी है, वे बदहवास हैं। कई को अभी अपनों के जिंदा होने की उम्‍मीद है। ऐसे में सबसे बड़ा  सवाल यह है कि इतने बड़े हादसे का जिम्‍मेदार कौन है।      

ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्‍सप्रेस, दुरंतो और मालगाड़ी की टक्कर से अब तक 261 लोगों की मौत। 900 लोग घायल। कई के फंसे होने की आशंका। बढ़ सकती है मृतकों की संख्‍या।   

हादसे के बाद रातभर रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चला। ऑपरेशन में एनडीआरएफ की टीम के साथ ही आम लोगों ने भी मदद की।
mob in odisha hospitals after train accident
हादसे की भयावहता देख स्‍थानीय आम लोगों में जागा मदद का जज्‍बा। घायलों को ब्‍लड डोनेट करने के लिए लगी लंबी कतारें।
Odisha Train Accident
हादसे को इस सदी का सबसे भीषण रेल हादसा बताया जा रहा है। तस्‍वीरें इतनी भयावह है कि उन्‍हें देख पाना मुश्‍किल है। लोग अब भी अपनों के जिंदा होने की उम्‍मीद में हैं।
ये भी पढ़ें
Odisha Rail Accident: बेंगलुरु-हावड़ा ट्रेन के आरक्षित डिब्बे से कोई यात्री हताहत नहीं हुआ