गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. biggest train accident, who is responsible for 261 deaths
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 जून 2023 (14:05 IST)

Odisha Train Accident: देश के सबसे बड़े ट्रेन हादसे पर सवाल, 261 मौतों का जिम्‍मेदार कौन?

Odisha train accident
Odisha Train Accident:  देश में सबसे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। 261 लोगों की मौतें और 900 से ज्‍यादा घायल है। कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, ऐसे में मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है। जिन परिजनों के लोगों की मौत हो चुकी है, वे बदहवास हैं। कई को अभी अपनों के जिंदा होने की उम्‍मीद है। ऐसे में सबसे बड़ा  सवाल यह है कि इतने बड़े हादसे का जिम्‍मेदार कौन है।

ओडिशा के बालासोर में 3 ट्रेनों की आपसी टक्कर में देश में इस सदी का सबसे भीषण रेल हादसा बताया जा रहा है। रेलवे ने बताया कि रेलगाड़ियों को टकराने से रोकने वाली प्रणाली ‘कवच’ इस मार्ग पर उपलब्ध नहीं है। हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि हादसे का जिम्मेदार कौन हैं?

रेलवे ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है, जिसकी अध्यक्षता दक्षिण-पूर्वी प्रखंड के रेलवे सुरक्षा आयुक्त करेंगे। रेलवे सुरक्षा आयुक्त नागर विमानन मंत्रालय के अधीन काम करता है और इस प्रकार के सभी हादसों की जांच करता है।

कांग्रेस ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे पर दुख जताते हुए शनिवार को कहा कि यह दुर्घटना इस बात को सोचने के लिए बाध्य करती है कि रेलवे में सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि इस दुर्घटना को लेकर कई सवाल उठाने की जरूरत है, लेकिन उनकी पार्टी इन सवालों को रविवार को उठाएगी। बसपा अध्यक्ष मायावती ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे पर शनिवार को शोक व्यक्त किया। उन्होंने केंद्र से इस हादसे की समयबद्ध तरीके से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता साकेत गोखले ने ट्वीट किया, 'ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा ट्रेन दुर्घटना की दुखद खबर सुनकर स्तब्ध और व्यथित हूं।'

गोखले ने कहा, 'दुर्घटना से प्रभावित लोगों और उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं... कथित तौर पर सिग्नल में खराबी के कारण तीन ट्रेन की टक्कर हुई, जो विश्वास से परे और चौंकाने वाला है। गंभीर सवाल हैं, जिनका जवाब देने की जरूरत है।'

भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भी यही सवाल उठाया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'क्या भारतीय रेलवे में अब हमारे पास कोई सिग्नल या सुरक्षा प्रणाली नहीं रह गई है? या क्या इस तरह के भयावह हादसे भारत में रेल यात्रा के लिए सामान्य बात हो जाएंगे? हमें पीड़ितों और इस हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों को जवाब देना चाहिए।' भाकपा के सांसद बिनॉय विश्वम ने इस दुर्घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की।

इस बीच, केंद्र में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक ट्वीट में कहा कि दुर्घटना के मद्देनजर भाजपा ने केंद्र में अपनी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने का फैसला किया है।
Edited: By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
सावधान! गरिमापूर्ण परिधान पहनकर ही मंदिर में कर सकेंगे प्रवेश, महंत रवीन्द्रपुरी ने की घोषणा