शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NSA meet in Delhi on Taliban crises
Written By
Last Modified: रविवार, 17 अक्टूबर 2021 (10:07 IST)

तालिबानी संकट पर दिल्ली में होगी एनएसए की बैठक, पाकिस्तान को भी मिला न्योता

तालिबानी संकट पर दिल्ली में होगी एनएसए की बैठक, पाकिस्तान को भी मिला न्योता - NSA meet in Delhi on Taliban crises
नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSA) की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में पाकिस्तान और रूस को भी आमंत्रित किया गया है।
 
इस बैठक की अध्यक्षता एनएसए अजीत डोभाल करेंगे। इसमें चीन, ईरान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान को भी आमंत्रित किया है। हालांकि इसमें तालिबान को नहीं बुलाया गया है।
 
बैठक में अफगानिस्तान में मानवीय संकट और मानवाधिकारों के मसले पर बातचीत होगी। इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा और शिक्षा पर भी चर्चा की जाएगी।
 
रूस ने भी 20 अक्तूबर को मॉस्को में इसी तरह का सम्मेलन रखा है। इसमें भारत के साथ-साथ उसने तालिबान को भी बुलाया है।
ये भी पढ़ें
अंतरिक्ष स्टेशन में पहली फिल्म की शूटिंग, स्टार्स को लेकर पृथ्वी पर लौटा अंतरिक्ष यान