• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Notbandi, Indian Army, Note Press, Dewas note printing press
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (22:44 IST)

सालबोनी और देवास नोट प्रिंटिंग प्रेस पर सेना तैनात

Notbandi
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के सालबोनी और मध्यप्रदेश के देवास में नोट छापने की प्रेसों में सुरक्षा की दृष्टि से सेना के करीब 400 जवानों की तैनाती की गई है।
सेना के सूत्रों ने कहा कि नए करेंसी नोट छापने वाली प्रेस के आसपास सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवानों की तैनाती की गई। तैनात किए गए जवान सेना की पूर्वी और मध्य कमान से हैं।
 
देवास प्रेस में 500 रुपए के नए नोट छप रहे हैं जबकि सालबोनी में दो हजार और सौ रुपए के नोट छापे जा रहे हैं।
 
सूत्रों ने कहा, ऐसे संवेदनशील स्थल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेना के जवानों को प्रिंटिंगप्रेस पर तैनात किया गया है। सरकार ने देशभर में प्रिंटिंग प्रेसों से नोट लाने ले जाने के लिए परिवहन विमान सी 17 ग्लोबमास्टर्स और सी 130 जे हकरुलस को तैनात किया है। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
इंदौर में 2 'हुक्का' संचालकों के खिलाफ केस