गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nitin Gadkari says, anything is possible in cricket and Politics
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 नवंबर 2019 (08:48 IST)

महाराष्‍ट्र में सरकार पर गडकरी बोले, क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है

महाराष्‍ट्र में सरकार पर गडकरी बोले, क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है - Nitin Gadkari says, anything is possible in cricket and Politics
नई दिल्ली। महाराष्‍ट्र में शिवसेना, NCP और कांग्रेस के बीच न्यूनतम साक्षा कार्यक्रम पर सहमति के आसार नजर आ रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है।  
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के सवाल पर गडकरी ने कहा कि क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है। कभी-कभी आपको लगता है कि आप मैच हारने वाले हैं, लेकिन अचानक गेम पलट जाता है और जो रिजल्ट आता है वो बिल्कुल उलट होता है।

हालांकि उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैं अभी-अभी दिल्ली से आया हूं तो मुझे महाराष्ट्र की राजनीति के विषय में विस्तृत जानकारी नहीं है।
 
जब गडकरी से पूछा गया कि अगर महाराष्ट्र में गैर-बीजेपी सरकार आती है तो मुंबई में चल रही बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का क्या होगा? इस पर उन्होंने कहा कि सरकार बदलती हैं, लेकिन परियोजनाएं जारी रहती हैं। मुझे इससे कोई समस्या नहीं है। बीजेपी हो, एनसीपी हो या कांग्रेस, सरकार बनाने वाली कोई भी पार्टी सकारात्मक नीतियों का समर्थन करेगी।
ये भी पढ़ें
झारखंड में भाजपा का नया नारा, अपने दम पर 'अबकी बार 65 पार'