मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. nia special court declares 6 gangster turned terror operatives proclaimed offenders
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (17:31 IST)

गैंगस्टर आतंकी नेटवर्क पर NIA कोर्ट का बड़ा एक्शन, डल्ला, लांडा, रिंदा समेत 6 आतंकियों को भगोड़ा घोषित किया

ANI court
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने कनाडा और पाकिस्तान में रहने वाले 6 'गैंगस्टर-आतंकवादियों' को भगोड़ा अपराधी घोषित किया है। ये 6 आतंकी कनाडा में रहने वाले अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज, लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा और पाकिस्तान में रह रहे हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा, लखबीर सिंह रोडे और वाधवा सिंह बब्बर हैं। 
 
एजेंसी ने पिछले साल 20 अगस्त को दर्ज एक मामले में डाला, लांडा और रिंदा समेत नौ आरोपियों के खिलाफ 22 जुलाई को आरोप-पत्र दायर किया था।
 
यह मामला खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन जैसे प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक आतंकवादी संगठनों की आतंकी गतिविधियों से संबंधित है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
manipur violence : मणिपुर को लेकर Supreme Court फिर नाराज, DGP को कोर्ट में पेश होने के आदेश, जांच को बताया सुस्त