रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NIA arrested ISIS terrorist from delhi
Written By
Last Modified: रविवार, 7 अगस्त 2022 (12:24 IST)

दिल्ली में ISIS आतंकी गिरफ्तार, करता था क्रिप्टोकरेंसी के जरिए फंडिंग

NIA
नई दिल्ली। NIA ने स्वतंत्रता दिवस से पहले शनिवार को बटला हाउस इलाके से एक आईएसआईएस आतंकी मोहसिन अहमद को गिरफ्‍तार कर लिया। एनआईए ने दावा किया कि मोहसिन क्रिप्टोकरेंसी के जरिए फंडिग करता था।
 
एजेंसी ने कहा कि बटला हाउस के जोगाबाई एक्सटेंशन निवासी मोहसिन को कुख्‍यात आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन गतिविधियां संचालित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 
 
एनआईए को जांच के दौरान मोहसिन की सोशल मीडिया पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली। यह भी पता चला की यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर ISIS का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा फैला रहा है।
 
गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकी से एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था। 
ये भी पढ़ें
मुश्किल में योगी के मंत्री डॉ. संजय निषाद, जारी हुआ गैर जमानती वारंट