गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. New twist in Aryan drug case from hacker's letter
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (15:40 IST)

आर्यन ड्रग केस : हैकर की चिट्‍ठी से खलबली, शाहरुख की मैनेजर का मोबाइल हैक करने की मिली थी 'सुपारी'

Aryan Drug Case
मुंबई। आर्यन खान ड्रग्‍स केस में एक नया मोड उस समय आ गया जब एक एथिकल हैकर ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर जानकारी दी कि उसे शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी का मोबाइल हैक करने के लिए 5 लाख रुपए की पेशकश की गई थी। 
 
इस हैकर ने मुंबई पुलिस कमिश्‍नर को लिखी चिट्‍ठी में कहा कि उससे पूजा के कॉल डिटेल्‍स रिकॉर्ड (CDR) निकालने की बात कही गई थी। हैकर से कुछ अन्य लोगों के फोन भी हैक करने के लिए कहा गया था। पत्र में हैकर ने दावा किया कि आर्यन खान के वाट्‍स ऐप चैट भी दिखाए गए थे। इस हैकर का नाम मनीष भांगले बताया जा रहा है। 
 
भांगले ने बताया कि 6 अक्‍टूबर को आलोक जैन ओर शैलेष चौधरी ने उनसे संपर्क किया था। इन लोगों ने उनसे शाहरुख खान की पूजा ददलानी के फोन कॉल रिकॉर्ड्स हैक करने का ऑफर दिया था।
 
मनीष भांगले का कहना है कि हालांकि उन्होंने यह काम नहीं किया। कुछ दिनों बाद जब उन्‍होंने प्रभाकर सैल का न्‍यूज में देखा तो लगा पुलिस को इसकी खबर करनी चाहिए। उल्लेखनीय है ‍हाल ही में गिरफ्तार किए गए किरण गोसावी का बॉडी गार्ड है प्रभाकर सैल। उसने समीर वानखेड़े से आर्यन ड्रग्समामले में 25 करोड़ रुपए की डील की बात कही थी। 
ये भी पढ़ें
धनतरेस से पहले शेयर बाजार में मायूसी, भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार