धनतरेस से पहले शेयर बाजार में मायूसी, भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार
मुंबई। शेयर बाजार गुरुवार को पुष्य नक्षण के दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। धनतेरस से पहले शेयर बाजार में मायूसी दिखाई दी। सेंसेक्स 60,000 और निफ्टी 18,000 अंकों के नीचे बंद हुआ।
आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 1158 अंकों की गिरावट के साथ 59,984 और निफ्टी 353.70 अंकों की गिरावट के साथ 17,857 पर बंद हुआ।
इन शेयरों में भारी गिरावट : बैकिंग स्टॉक्स में कोटक महिंद्रा बैंक 89 रुपये गिरकर 2098 रुपए पर बंद हुआ। ICICI Bank 35 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयरों में भी गिरावट देखी गई।
अडाणी पोर्ट्स, आईटीसी, ओएनजीसी और कोल इंडिया के शेयरों में निवेशक मुनफावसूली करने में जुटे रहे। रिलायंस, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, इंफोसिस जैसी कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।