रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aryan Khan gets bail in cruise drugs case
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (16:54 IST)

Aryan Khan Case : क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली जमानत, अब घर में मनेगी दिवाली

Aryan Khan Case : क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को मिली जमानत, अब घर में मनेगी दिवाली - Aryan Khan gets bail in cruise drugs case
नई दिल्ली। मुंबई हाईकोर्ट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी...


04:47 PM, 28th Oct

क्रूज ड्रग्स केस में अन्तत: शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान को हाईकोर्ट में जमानत मिल गई है। आर्यन की तरफ पूर्व एडवोकेट जनरल मुकुल रोहतगी पैरवी कर रहे थे। 

03:24 PM, 28th Oct
-एनसीबी ने फिर किया आर्यन की जमानत याचिका का विरोध।
-एनसीबी ने सुनवाई के दौरान कहा कि आर्यन ड्रग केस में साजिश का हिस्सा। पिछले 2 साल से ड्रग ले रहे हैं खान। आर्यन और अरबाज दोनों दोस्त हैं। 

03:17 PM, 28th Oct
एनसीबी के झोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को बंबई हाईकोर्ट से राहत। फिलहाल गिरफ्तारी पर लगाई रोक। गिरफ्तारी से 3 दिन पहले देना होगा नोटिस। 

03:00 PM, 28th Oct
-बंबई हाईकोर्ट में लगातार तीसरे दिन आर्यन खान की जमानत मामले में सुनवाई।
-पूर्व अटॉनी जनरल मुकुल रोहतगी अदालत पहुंचे।

11:18 AM, 28th Oct
-पुणे पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस-
-2018 के धोखाधड़ी मामले में किरण गोसावी को हिरासत में लिया।
-गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है।
-गोसावी ने सरेंडर नहीं किया उसे पुलिस ने पकड़ा
-कई दिनों से फरार था गोसावी

11:17 AM, 28th Oct
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 16,156 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,31,809 हो गई।
-वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,60,989 हो गई है, जो पिछले 243 दिन में सबसे कम है।