शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष आलेख
  4. guru pushya nakshatra 2021 upay
Written By

Guru Pushya Nakshatra : आज है मां लक्ष्मी का अत्यंत प्रिय पुष्य नक्षत्र, कर लें ये सरल और शुभ काम

Guru Pushya Nakshatra : आज है मां लक्ष्मी का अत्यंत प्रिय पुष्य नक्षत्र, कर लें ये सरल और शुभ काम - guru pushya nakshatra 2021 upay
guru pushya nakshatra 2021
 
Guru Pushya Nakshatra आज 28 अक्टूबर 2021 को गुरु पुष्य नक्षत्र है। पुष्य नक्षत्र मां लक्ष्मी का अत्यंत प्रिय नक्षत्र है। इसमें मां लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए उपाय किए जाते हैं। आइए जानें क्या करें इस दिन..  
 
* इस दिन घर में नई वस्तुएं लाने के लिए अत्यंत शुभ दिन होगा। इस दिन सोना, चांदी, बर्तन, कपड़े, जेवर, भूमि, भवन, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं आदि खरीदने के लिए शुभ योग है। 
 
* महालक्ष्मी मंदिर में जाकर देवी को 108 गुलाब के पुष्प अर्पित करें। इससे घर में स्थायी लक्ष्मी का वास होगा। 
 
* पुष्य नक्षत्र में दूध और चावल की खीर बनाकर चांदी के पात्र में लक्ष्मी को भोग लगाने से अष्टलक्ष्मी की प्राप्ति होती है।
 
* पुष्य नक्षत्र में श्रीसूक्त के 108 पाठ करने से जीवन के आर्थिक संकटों का नाश होता है और सुख-सौभाग्य प्राप्त होता है। 
 
* वैवाहिक जीवन में सामंजस्य और खुशहाली के लिए पुष्य नक्षत्र में शिव परिवार का विधि-विधान से पूजन करें। 
 
* विवाह में बाधा आ रही है तो पुष्य नक्षत्र में कन्याओं को बेसन के लड्डू का वितरण करें। 
 
* भगवान श्रीगणेश को 1008 दुर्वांकुर अर्पित करने से सुख-सौभाग्य, वैभव और ज्ञान की प्राप्ति होती है। 
 
* विद्या बुद्धि की प्राप्ति के लिए पुष्य नक्षत्र के दिन चांदी के पात्र से दूध का सेवन करें। 

Guru Pushya Nakshatra * Diwali 2021 दिवाली की तैयारी इस दिन से ज्यादा प्रभावशाली ढंग से शुरु हो जाती है। इस दिन धन्वंतरि, भगवान श्रीकृष्ण और मां लक्ष्मी विशेष वरदान देते हैं। 


 
ये भी पढ़ें
2 नवंबर से बदल जाएंगे दिन, चमक जाएगी तकदीर, धनतेरस के सितारे ला रहे हैं खुशियां