गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. New panel of Deputy Speakers formed in Rajya Sabha
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 जून 2024 (21:07 IST)

राज्यसभा में उपाध्यक्षों के नए पैनल का हुआ गठन, सभापति जगदीप धनखड़ ने की घोषणा

Jagdeep Dhankhar
New panel of Deputy Speakers formed in Rajya Sabha : राज्यसभा में उपाध्यक्षों के पैनल का पुनर्गठन किया गया है। उच्च सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि नए पैनल में 50 प्रतिशत सदस्य महिला हैं।
धनखड़ ने बताया कि सदन के 264वें सत्र के लिए पुनर्गठित उपाध्यक्षों के पैनल में तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर राय, भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम तिवाड़ी, सोनल मानसिंह और मेधा कुलकर्णी, कांग्रेस की रजनी पाटील, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की फौजिया खान, बीजू जनता दल के सुजीत कुमार और आम आदमी पार्टी के नारायण दास गुप्ता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि नए पैनल में 50 प्रतिशत सदस्य महिला हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
नस्ली टिप्पणी से भड़के ऋषि सुनक, कहा- मुझे गुस्सा आता है