शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jagdeep Dhankhar angry with MP Kalyan Banerjee imitating Speaker
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (14:20 IST)

TMC सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा नकल उतारने से नाराज हुए सभापति जगदीप धनखड़

Dhankhar
Parliament security Breach: संसद के दोनों सदनों से विपक्षी सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सदन की ‘मॉक कार्यवाही’ का आयोजन किया जिस दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मजाकिया अंदाज में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। इस पर धनखड़ ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कुछ जगह तो बख्शो।
 
निलंबित सांसदों ने संसद के नए भवन के ‘मकर द्वार’ पर धरना दिया। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य बनर्जी ने राज्यसभा की कार्यवाही के संचालन के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ के बोलने की शैली की नकल की। मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी खड़े थे और वह मोबाइल फोन से बनर्जी द्वारा धनखड़ की नकल उतारे जाने का वीडियो बनाते देखे गए।
 
धनखड़ ने जताई आपत्ति : सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में इसका उल्लेख किया और इसे अस्वीकार्य करार देते हुए गहरी आपत्ति जताई। धनखड़ ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि मैंने कुछ देर पहले एक टीवी चैनल पर देखा... गिरावट की कोई हद नहीं है!... एक बड़े नेता, एक सांसद के असंसदीय व्यवहार का वीडियो बना रहे थे... आपसे भी बहुत बड़े नेता हैं... मैं तो यही कह सकता हूं कि उन्हें सद्बुद्धि आए... कुछ तो सीमा होती होगी... कुछ जगह तो बख्शो।
 
क्या बोलीं जया बच्चन : इसी दौरान समाजवादी पार्टी की जया बच्चन ने कहा कि सदस्य सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए दूर से आते हैं, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। धनखड़ ने उन्हें अपने स्थान पर बैठ जाने को कहा। कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुछ कहने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ अन्य विपक्षी सदस्य संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहे थे।
 
गांधी प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन : इससे पहले संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष विपक्षी सदस्यों ने प्रदर्शन किया जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार भी शामिल हुए। कई विपक्षी सांसदों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर ‘डेमोक्रेसी अंडर सीज’ (लोकतंत्र बंधक) और कुछ अन्य नारे लिखे हुए थे।  
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी बैठक, क्या दूर होंगे मतभेद?