गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Opposition aim is to remove me from power, PM Modi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 दिसंबर 2023 (13:31 IST)

मुझे सत्ता से हटाना विपक्ष का मकसद है, PM Modi बोले, आरोपियों को क्‍यों बचा रहीं पार्टियां?

विपक्ष ने मन बना लिया है वो हमेशा विपक्ष में ही बैठेगा- पीएम मोदी

modi
पीएम मोदी ने मंगलवार को संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कि विपक्ष के सांसदों का व्यवहार दुखी करने वाला है। कुछ पार्टियां संसद सुरक्षा चूक मामले के आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहीं हैं। या फिर वे उनका समर्थन कर रहे हैं। मोदी ने कहा-- सांसदों का व्यवहार बहुत दुखी करने वाला है।
इनके व्यवहार से ऐसा लगता है कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वालों को विपक्ष का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि संसद भवन में जो हुआ उसको सपोर्ट करना गलत है। विपक्ष ने मन बना लिया है कि वो अब विपक्ष में ही बैठेगा।

बता दें कि भाजपा की संसदीय बोर्ड की बैठक में मंगलवार को संसद की लाइब्रेरी परिसर में हुई। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सभी सांसद पहुंचे थे।

विपक्ष को आगे नहीं जाना है : पीएम मोदी ने कहा कि आज के मतदाताओं को कांग्रेस राज में हुए घोटालों के बारे में बताया जाना चाहिए। ताकि वे विपक्ष की सच्चाई जान सके। विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य यही है कि उन्हें यहीं रहना है, आगे नहीं जाना है। अभी इस हॉल में जो जगह खाली है लगता है अगली बार यह जगह भी भर जाएगी।

हमारा मकसद देश का विकास : पीएम मोदी ने भाजपा और अन्य विपक्षी पार्टियों की सोच में अंतर बताते हुए कहा कि विपक्ष का एकमात्र मकसद मुझे सत्ता से हटाना है लेकिन हमारा मकसद देश का विकास करना है। पीएम ने कहा कि विपक्ष अपनी हताशा में आकर ये कदम उठा रहा है। संसद में जो हुआ उसका समर्थन विपक्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने मन बना लिया है कि वो विपक्ष में ही बैठेगा।

ये विपक्ष की हताशा है : विपक्ष जो कर रहा है ये उनकी हताशा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का मकसद नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेंकना है और हमारा मकसद देश का विकास करना है। यह अंतर है हमारी और उनकी सोच में। भाजपा सांसदों से पीएम मोदी ने कहा कि छुट्टी का समय आ रहा है, आप लोग सुदूर गांव में जाएं और देखें कि कैसे विकास हुआ है। पीएम ने कहा कि मैं कल काशी गया था और मैंने देखा युवाओं में उम्मीद है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश विधानसभा से नेहरू की तस्वीर हटाने पर सियासी बवाल