गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Netherland, Mark Root, Narendra Modi, India Tour
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 मई 2018 (10:17 IST)

नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट ने बीच में छोड़ी भारत यात्रा, जानिए क्यों लिया यह बड़ा फैसला

नीदरलैंड के पीएम मार्क रूट ने बीच में छोड़ी भारत यात्रा, जानिए क्यों लिया यह बड़ा फैसला - Netherland, Mark Root, Narendra Modi, India Tour
नई दिल्‍ली। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने भारत की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी है और वे शुक्रवार रात को स्वदेश लौट रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय को अचानक लिए गए इस फैसले के बारे में सूचित कर दिया गया है। कुछ घरेलू मुद्दों की वजह से यह फैसला लिया गया है।


सूत्रों ने बताया कि केवल नीदरलैंड के प्रधानमंत्री और उनके सलाहकार वापस जा रहे हैं और बाकी प्रतिनिधिमंडल तय कार्यक्रम के अनुसार सभी कार्यक्रमों में शामिल होगा। रूट दो दिवसीय यात्रा पर आज यहां पहुंचे थे। रूट का आज रात को बेंगलुरु जाने का कार्यक्रम था।

उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री को इसलिए वापस लौटना पड़ रहा है क्योंकि कल मंत्रिमंडल की एक आपात बैठक बुलाई गई है जिसमें वर्ष 2014 में एमएच-17 यात्री विमान के यूक्रेन पर गिराने को लेकर नीदरलैंड और अन्य देशों के जांचकर्ताओं के दल की नई रिपोर्ट पर चर्चा होगी। उन्होंने दावा किया कि 17 जुलाई 2014 को विमान को गिराने में रूसी मिसाइल का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें विमान में सवार सभी 298 यात्री मारे गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बढ़ते तेल के दामों से मचा हाहाकार, सरकार कर रही है राहत के नए फार्मूले पर विचार