गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Neither leopards nor women nor tribals are safe in MP: Kamal Nath
Written By
Last Modified: भोपाल , बुधवार, 12 जुलाई 2023 (20:30 IST)

मप्र में न चीते सुरक्षित है, न महिलाएं और न ही आदिवासी : कमलनाथ

मप्र में न चीते सुरक्षित है, न महिलाएं और न ही आदिवासी : कमलनाथ - Neither leopards nor women nor tribals are safe in MP: Kamal Nath
Kamal Nath target on MP government: मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि भाजपा शासित मध्यप्रदेश में न तो चीते, न महिलाएं और न ही आदिवासी समुदाय के लोग सुरक्षित हैं।
 
कूनो नेशनल पार्क (KNP) में हाल ही में स्थानांतरित चीते की मौत के बारे में पूछे जाने पर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हर क्षेत्र में अराजकता है। यहां न तो चीते सुरक्षित हैं, न महिलाएं और न ही आदिवासी समुदाय। केवल ठेकेदार और भ्रष्टाचारी सुरक्षित हैं।
 
कमलनाथ ने कहा कि चाहे चीतों का मुद्दा हो या आदिवासियों का, (सुरक्षा की) उचित व्यवस्था कहां है। यह देखकर बहुत दुख होता है कि मध्यप्रदेश को किस दिशा में घसीटा जा रहा है।
 
मंगलवार को एक और चीते तेजस की मौत के साथ मार्च के बाद से केएनपी में मरने वाले चीतों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है, जो सितंबर 2022 में शुरू किए गए चीता पुनरुद्धार कार्यक्रम के लिए एक झटका है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
ये भी पढ़ें
Retail Inflation : महंगी सब्जियों ने बिगाड़ा घर का बजट, जून में बढ़कर 4.81% पर पहुंची महंगाई दर