• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NEET-PG exam postponed, new dates to be announced soon: Health Ministry
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 22 जून 2024 (23:49 IST)

NEET-PG की परीक्षा स्थगित, कल होना था Entrace Exam, नई तारीख का ऐलान जल्द

NEET-PG की परीक्षा स्थगित, कल होना था Entrace Exam, नई तारीख का ऐलान जल्द - NEET-PG exam postponed, new dates to be announced soon: Health Ministry
Exam Cancelled : NEET पेपर लीक की खबरों के बीच बड़ी खबर आई है। नीट-पीजी  (NEET-PG ) परीक्षा स्थगित कर दी गई है।  स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नई  तारीख जल्द घोषित की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता पर हाल में लगे आरोपों के मद्देनजर ‘एहतियाती उपाय’ के तौर पर 23 जून को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) की प्रक्रिया की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है।
मंत्रालय ने कहा कि इसलिए, एहतियाती उपाय के तौर पर 23 जून, 2024 को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इस परीक्षा की नई तारीख की जल्द ही घोषणा की जाएगी। 
 
मंत्रालय ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है। यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए लिया गया है। इनपुट एजेंसियां