पुलिस स्मृति दिवस पर मोदी की प्राण न्योछावर करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि
Police Memorial Day: 'पुलिस स्मृति दिवस' (Police Memorial Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी पुलिसकर्मियों के समर्पण और नागरिकों का मार्गदर्शन करने के लिए उनकी प्रशंसा की। ड्यूटी के दौरान अपना जीवन बलिदान करने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि (tribute to soldiers) देने के लिए 'पुलिस स्मृति दिवस' मनाया जाता है।
वर्ष 1959 में आज के ही दिन 10 बहादुर पुलिसकर्मियों ने लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में भारी हथियारों से लैस चीनी सुरक्षाबलों का मुकाबला करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। मोदी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि हम अपने पुलिसकर्मियों के अथक समर्पण की प्रशंसा करते हैं। वे सहयोग, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नागरिकों का मार्गदर्शन करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मजबूत स्तंभ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता वीरता की सच्ची भावना का प्रतीक है। अपना जीवन बलिदान करने वाले उन तमाम पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta