पीएम मोदी 24 सितंबर को वीडियो लिंक से दिखाएंगे 9 Vande Bharat ट्रेनों को हरी झंडी
Vande Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 24 सितंबर को वीडियो लिंक के माध्यम से काचीगुड़ा-यशवंतपुर और विजयवाड़ा-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express trains) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
प्रधानमंत्री उस दिन देशभर में 9 वंदे भारत ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जिनमें से 2 ट्रेनों का संचालन दक्षिण-मध्य रेलवे (एससीआर) के क्षेत्राधिकार में होगा। दक्षिण-मध्य रेलवे का मुख्यालय यहां सिकंदराबाद में है। यहां काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर एकसाथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। एससीआर ने यहां शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन, मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की संभावना है।
उसने कहा कि दूसरा कार्यक्रम विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर होगा, जहां आंध्रप्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर, मुख्यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी हिस्सा ले सकते हैं। रांची से प्राप्त समाचार के अनुसार झारखंड से दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन रांची और हावड़ा के बीच चलेगी। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta