गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. vande bharat express train fare to be reduced up to 25 percent
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 जुलाई 2023 (15:47 IST)

सस्ता होगा वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर, 25 फीसदी तक घटेगा किराया

Vande Bharat Express train
Vande Bharat Train fare : रेलवे बोर्ड ने शनिवार को कहा कि वंदे भारत समेत उन सभी ट्रेन की एसी चेयर कार, एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये में 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी जो 50 फीसदी से कम यात्रियों के साथ चल रही है।
 
रेलवे बोर्ड ने मंडलों से पिछले 30 दिन के दौरान 50 फीसदी से कम यात्रियों के साथ चली ट्रेन के किराये में रियायत देने की योजना लाने को कहा।
 
कहा जा रहा है कि अपेक्षाकृत छोटी दूरी वाली कुछ वंदे भारत ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर नहीं पा रही हैं। ऐसी स्थिति में रेलवे उनके किराए की समीक्षा कर किराए में कटौती करने की योजना बनाई।
 
इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर जैसी वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा की गई। इन सभी ट्रेनों में सीटें काफी हद तक खाली चल रही हैं।
 
जून के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भोपाल-इंदौर वंदेभारत ट्रेन में केवल 29 प्रतिशत सीटें भरी हुई थीं जबकि इंदौर-भोपाल ट्रेन में 21 प्रतिशत सीट आरक्षित थीं। करीब 3 घंटे का सफर तय करने वाली इस ट्रेन में एसी चेयर कार का किराया 950 रुपए है जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1525 रुपए रखा गया है।