• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Amazon to collect expiring 2,000 rupee notes from Indian customers
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2023 (18:08 IST)

2000 के नोट को बदलवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा बैंक, घर बैठे हो जाएगा आपका काम, जानिए कैसे?

2000 notes
नई दिल्ली। 2000 Note Exchange : नोटबंदी के दौरान शुरू किए गए 2000 रुपए (RS 2000 Currency Note) के नोटों को चलन से बाहर करने के लिए सरकार ने ऐलान किया था। मई में यह आदेश जारी किया गया था। डिपॉजिट या एक्सचेंज करवाने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया। लेकिन आपको 2000 के नोट बदलवाने के लिए बैंक की लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी। आप घर बैठे अपने नोट को एक्सजेंच करवा सकेंगे। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने यह खास सर्विस शुरू की है। जानते हैं कैसे बदलवा सकते हैं नोट।  
 
कैसे बदलवा सकते हैं नोट : इस सर्विस में आप अमेजन की कैश ऑन डिलीवरी सर्विस के तहत डिलीवरी पार्टनर को 2,000 रुपए के नोट देकर अमेजन पे वॉलेट (Amazon Pay Wallet) में यह अमाउंट डिपॉजिट करवा सकते हैं। 
 
KYC होना आवश्यक : इसके लिए आपको केवाईसी करवाना आवश्यक होगा। अगर आपने अभी तक अमेजन पे अकाउंट के तहत KYC नहीं कराई है तो चिंता न करें। आप अमेजन ऐप पर वीडियो KYC की प्रक्रिया से चंद मिनटों में केवाईसी करवा सकते हैं।
 
कितनी है लिमिट : इस सर्विस के तहत 2,000 रुपए के नोट समेत अधिकतम 50,000 रुपए जमा करवाया जा सकता है। जब अमेजन पे वॉलेट में बैलेंस ऐड हो जाएगा तो आप इसके जरिए किसी भी तरह का यूपीआई पेमेंट या फिर अमेजन पे पेमेंट ऑप्शन के जरिए भी इन रुपयों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Delhi : प्रगति मैदान टनल में 4 बदमाशों ने कार में सवार डिलीवरी एजेंट से लूटे 2 लाख रुपए, देखें 22 सेकंड का वीडियो