• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Baal Aadhaar card biometric update mandatory: what is it, how to update
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 जून 2023 (17:55 IST)

UIDAI Aadhar Card : आपके बच्चों का है आधार कार्ड तो तुरंत करवाएं बायोमेट्रिक अपडेट, नहीं तो हो सकता है सस्पेंड

UIDAI Aadhar Card : आपके बच्चों का है आधार कार्ड तो तुरंत करवाएं बायोमेट्रिक अपडेट, नहीं तो हो सकता है सस्पेंड - Baal Aadhaar card biometric update mandatory: what is it, how to update
Aadhar Card biometric update : क्या आपने अपने बच्चे का आधार कार्ड (Aadhar Card) बनवाया है। अगर हां तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। अगर आपके बालक या बालिका का आधार कार्ड 5 साल एवं 15 साल की उम्र पूरी करने के पहले बना है तो उन्हें 7 साल और 17 साल की आयु पूरी करने के पहले बायोमेट्रिक डेटा अपडेट कराना आवश्यक है। 
 
यदि यह अपडेशन नहीं कराया तो इनका आधार सस्पेंड किया जा सकता है। इसी जिन बच्चों या किशोरों की आयु 7 साल या 17 साल हो चुकी है, उन्हें डाटा अपडेशन के लिए 100 रुपए चार्ज भी देना होगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इसमें  यह नया प्रावधान किया है।
 
इससे पहले तक इनके बायोमेट्रिक अपडेशन के लिए कोई चार्ज नहीं था। अधिकारियों के मुताबिक प्राधिकरण इस आयु समूह के बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल नंबर पर अपडेशन के लिए फिर से एसएमएस भी भेजा जा रहा है। Edited By : Sudhir Sharma 
 
ये भी पढ़ें
ChatGPT का प्रयोग करते हों तो सावधान, कहीं आपने तो नहीं की यह बड़ी गलती