• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Delhi metro bans reel
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 जून 2023 (10:32 IST)

दिल्ली मेट्रो के अंदर ‘रील’ पर रोक, DMRC की लोगों से अपील

delhi metro
Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने यात्रियों से ट्रेन के अंदर ‘रील’ नहीं बनाने का आग्रह किया। साथ ही, चेतावनी दी कि ऐसी कोई भी गतिविधि, जिससे यात्रियों को असुविधा होती हो, सख्त वर्जित है।
 
डीएमआरसी ने ट्वीट कर कहा,  ‘ओपेन योर कैमरा, ना ना ना।‘ इस ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी जारी किया गया है, जिस पर लिखा है – ‘जॉनी, जानी ! यस पापा, मेकिंग रील इन मेट्रो, नो पापा।‘ पोस्टर पर यह भी लिखा है, ‘इस तरह की कोई भी गतिविधि, जिससे यात्रियों को असुविधा होती हो, सख्त वर्जित है।‘
 
हाल में, लोकप्रिय बॉलीवुड गीत ‘अस्सलाम-ए-इश्कुम’ गाने पर थिरकते हुए एक युवती का वीडियो सामने आया है। इससे पहले भी लगातार मेट्रो ट्रेन के अंदर और स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।
 
इससे पहले, मई में एक युवा युगल का मेट्रो कोच के अंदर एक-दूसरे को चुंबन लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद, डीएमआरसी ने यात्रियों से इस तरह की अश्लील गतिविधि से बचने का आग्रह किया था। इसने यात्रियों से यह भी आग्रह किया था कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी नजदीकी मेट्रो या सीआईएसएफ कर्मचारी को तुरंत दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।
 
सोशल मीडिया यूजर्स ने इन वीडियो पर गुस्से और मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। चुंबन का दृश्य वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने डीएमआरसी से इस युगल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
योग दिवस पर पीएम मोदी की योग डिप्लोमैसी, UNHU में उत्साह