शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi's reply to Kevin Pietersen
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (23:50 IST)

नरेन्द्र मोदी का केविन पीटरसन को जवाब, भारत के लिए आपका प्यार देखकर अच्छा लगा

नरेन्द्र मोदी का केविन पीटरसन को जवाब, भारत के लिए आपका प्यार देखकर अच्छा लगा - Narendra Modi's reply to Kevin Pietersen
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका को कोरोना वैक्सीन भेजने के भारत के कदम को ‘उदारता और दयालुता’ बताते हुए सराहना करने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर केविन पीटरसन को जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत विश्व को परिवार मानता है और महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभाना चाहता है।
 
मोदी ने ट्वीट किया कि भारत के लिए आपका प्यार देखकर अच्छा लगा। हम मानते हैं कि विश्व हमारा परिवार है और हम कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई में अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहते हैं।
पीटरसन ने ट्वीट किया था कि भारत की उदारता और दयालुता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। इस देश से मुझे प्यार है। इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने उस विमान की तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें भारत में बनी वैक्सीन दक्षिण अफ्रीका रवाना हुई। पीटरसन का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ जो बाद में इंग्लैंड में बस गए।
 
ये भी पढ़ें
रिहाना, ग्रेटा के खिलाफ फिल्मी हस्तियां एकजुट, पहले ट्रेंड फिर ट्रोल हुईं ग्रेटा