शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Yogi Adityanath is more popular than Amit Shah
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (16:31 IST)

अमित शाह से आगे निकले उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ

अमित शाह से आगे निकले उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ - Yogi Adityanath is more popular than Amit Shah
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री हैं और मोटा भाई यानी अमित शाह भारत के गृहमंत्री। स्वाभाविक रूप से देश में भी शाह का ही दबदबा ज्यादा है, लेकिन वेबदुनिया सर्वेक्षण में आश्चर्यजक रूप से 'दबंग' शाह यूपी के मुखिया योगी के मुकाबले पिछड़ गए। सर्वे की इस कैटेगरी में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीर्ष पर रहे। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेताओं में भी मोदी शीर्ष पर रहे थे। 
 
वेबदुनिया सर्वेक्षण 2020 में पाठकों से सवाल पूछा गया था कि वर्ष 2020 में भारत की सबसे चर्चित हस्ती कौन है? पीएम मोदी 49 फीसदी से ज्यादा मतों के साथ शीर्ष पर रहे।
 
कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले हिन्दी फिल्मों के 'खलनायक' सोनू सूद असल जिंदगी में नायक साबित हुए। मोदी के बाद सबसे ज्यादा (28.81 प्रतिशत) लोगों ने सोनू के पक्ष में वोटिंग की।

भारत के गृहमंत्री अमित शाह इस सूची में चौथे स्थान पर रहे। उन्हें 5 फीसदी से ज्यादा वोट मिले, जबकि 9 प्रतिशत से ज्यादा वोटों के साथ योगी आदित्यनाथ तीसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इस श्रेणी में करीब 2 फीसदी (2.18) वोटों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल करीब 2 प्रतिशत (2.06) वोटों के साथ ही छठे स्थान पर रहे। सबसे निचले पायदान पर क्रमश: सिरम इंस्टीट्‍यूट के अदार पूनावाला, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उद्योगपति आनंद महेन्द्रा रहे।
 
ये भी पढ़ें
COVID-19 : झारखंड में टीकाकरण के बाद स्वास्थ्यकर्मी की मौत, Vaccine वजह नहीं