बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. मोदी बोले, 'एरो इंडिया' रक्षा, एरोस्पेस क्षेत्र में सहयोग का अद्भुत मंच
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (11:13 IST)

मोदी बोले, 'एयरो इंडिया' रक्षा, एयरोस्पेस क्षेत्र में सहयोग का अद्भुत मंच

NarendraModi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार से शुरू हो रहे 'एयरो इंडिया' कार्यक्रम को रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में सहयोग का अद्भुत मंच बताया और कहा कि इन क्षेत्रों में किए जा रहे सुधारों से भारत के आत्मनिर्भर बनने के प्रयासों को बल मिलेगा।
उन्होंने ट्वीट किया कि रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में भारत में असीमित क्षमता है। इन क्षेत्रों में सहयोग के लिए एयरो इंडिया एक अद्भुत मंच है। भारत सरकार ने इन क्षेत्रों में भविष्य की दृष्टि से सुधार किए हैं, जो आत्मनिर्भर बनने की हमारी कोशिशों को बल देगा।3 दिवसीय 'एयरो इंडिया' कार्यक्रम बुधवार से बेंगलुरु में शुरू हो रहा है। सरकार के मुताबिक इस आयोजन में आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखाई देगी और 'मेक इन इंडिया' पर जोर होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Updates : राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने कहा- किसान आंदोलन से आर्थिक नुकसान