गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. under modi loan scheme central govt is giving 75 thousand rupees in the accounts of each citizen, fact check
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (10:53 IST)

Fact Check: ‘मोदी लोन योजना’ के तहत हरेक के खाते में दिए जा रहे हैं 75 हजार रुपये? जानिए पूरा सच

Fact Check: ‘मोदी लोन योजना’ के तहत हरेक के खाते में दिए जा रहे हैं 75 हजार रुपये? जानिए पूरा सच - under modi loan scheme central govt is giving 75 thousand rupees in the accounts of each citizen, fact check
सोशल मीडिया पर सरकारी योजनाओं और नौकरी को लेकर फर्जी खबरें शेयर की जाती हैं। ऐसा ही एक यूट्यूब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘मोदी लोन योजना’ के तहत सभी देशवासियों के खाते में 75,000 रुपये की नगद राशि दी जा रही है।

देखें वायरल वीडियो-



क्या है सच-

केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फेक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है।



PIB फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- “दावा: एक #YouTube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा मोदी लोन योजना के तहत सभी देशवासियों के खाते में ₹75,000 की नगद राशि दी जा रही है। #PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।”
ये भी पढ़ें
बेंगलुरु में सबसे बड़ा एयरो शो, दिखी आत्मनिर्भर भारत की झलक...