रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. has govt reduced passing marks for 10th-12th board exams for this year , fact check
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 जनवरी 2021 (12:30 IST)

Fact Check: इस साल बोर्ड परीक्षा में 33% नहीं केवल 23% नंबरों में पास होंगे छात्र? जानिए सच

Fact Check: इस साल बोर्ड परीक्षा में 33% नहीं केवल 23% नंबरों में पास होंगे छात्र? जानिए सच - has govt reduced passing marks for 10th-12th board exams for this year , fact check
सोशल मीडिया पर बोर्ड परीक्षा के पासिंग मार्क्स को लेकर एक खबर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि इस साल होने वाली 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए जरूरी 33 प्रतिशत अंक को घटाकर 23 प्रतिशत कर दिया गया है।

क्या है वायरल-

सोशल मीडिया पर वायरल एक ग्राफिक में लिखा है कि 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए अब 33% नहीं बल्कि सिर्फ 23% अंकों की जरूरत होगी। इस ग्राफिक  में PM मोदी की तस्वीर भी लगी है।

क्या है सच-

केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फेक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है।

PIB Fact Check की तरफ से ट्वीट किया गया- “सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं की 2021, बोर्ड परीक्षा में अब पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक को घटाकर 23 प्रतिशत कर दिया गया है। यह दावा फर्जी है। शिक्षा मंत्रालय ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।”



इससे पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने सभी स्कूलों को एक बार फिर बंद करने का फैसला लिया है। PIB ने बताया था कि यह फेक न्यूज है और गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को बंद करने से संबंधित ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।