• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Parliament session, Parliament, Opposition
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (15:29 IST)

प्रधानमंत्री मोदी की अपील, सदन चलाने में सहयोग करे विपक्ष

प्रधानमंत्री मोदी की अपील, सदन चलाने में सहयोग करे विपक्ष - Narendra Modi, Parliament session, Parliament, Opposition
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विपक्षी दलों से संसद का मानसून सत्र सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे जो भी मुद्दा या समस्या उठाएंगे सरकार उस पर नियमानुसार चर्चा कराने के लिए तैयार है।


संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सरकार की ओर से मंगलवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि बैठक बहुत अच्छे माहौल में हुई और इसमें कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने एकजुट होकर सदन चलाने के लिए पूरा सहयोग देने की बात कही।

बैठक में विभिन्न विधायी कार्यों और राष्ट्रीय समस्याओं तथा मुद्दों पर चर्चा हुई। विपक्षी दलों ने सदन में उनकी ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों की जानकारी दी। कुमार ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी दलों से सत्र के दौरान कामकाज में सहयोग देने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल दोनों सदनों में अपने मुद्दों को उठाएं और उन पर सार्थक बहस करें, लेकिन सदन को चलाने का हरसंभव प्रयास होना चाहिए। इससे विचारों के आदान-प्रदान का अवसर मिलेगा और सत्ता पक्ष को भी विभिन्न विषयों पर आगे बढने का मौका मिलेगा।

मोदी ने कहा कि यह सत्ता पक्ष, विपक्ष और आम लोगों, सबके लिए अच्छी और फायदे की स्थिति होगी। तेलुगुदेशम पार्टी द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने, हर मुद्दे पर चर्चा कराने तथा हर प्रस्ताव का सामना करने के लिए तैयार है।
देश में पीट-पीट कर हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उच्चतम न्यायालय के कानून बनाने के निर्देश पर उन्होंने कहा कि सदन चले तो हर विषय उठेगा और उसका समाधान किया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की मांग के बारे में उन्होंने कहा कि हर विषय पर सरकार चर्चा के लिए तैयार है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विमान यात्रियों की जेब होगी ढीली, 'अतिरिक्त शुल्क' से महंगा होगा विमान का सफर