रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. narendra modi lok sabha election pm patidar community
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मार्च 2019 (17:21 IST)

चिंता न करें 2019 के बाद मैं ही बनूंगा प्रधानमंत्री : मोदी

चिंता न करें 2019 के बाद मैं ही बनूंगा प्रधानमंत्री : मोदी - narendra modi lok sabha election pm patidar community
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद भी वे ही प्रधानमंत्री रहेंगे।
 
मोदी ने यहां जासपुर में पाटीदार समुदाय की देवी उमिया के एक विशाल मंदिर के भूमिपूजन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि 2019 के बाद भी मै ही रहूंगा, चिंता नहीं करना।
 
अपने संबोधन के दौरान जब वे उन्होंने प्रस्तावित मंदिर के मामले में सरकारी सहायता के संदर्भ में कुछ कहना चाहा तो थोड़ी देर के लिए रुक गए। फिर वहां मौजूद पाटीदार समाज की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 के बाद भी वही रहेंगे, इसलिए उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए।
 
फिर भीड़ ने 'मोदी मोदी' के नारे लगाए और इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इसमें कुछ भी करने की जरूरत हो तो दिल्ली में जो मेरा घर है वह आपका ही है।
 
इससे पहले उन्होंने अपने संबोधन में देश की प्रगति में आध्यात्मिक वर्ग की भागीदारी को जरूरी बताया और कहा कि 1857 की क्रांति के पहले भी ऐसे परिबलों ने भूमिका तैयार की थी।

बाद में दुर्भाग्य से इनकी उपेक्षा होती रही, लेकिन सौभाग्य से अब फिर से ऐसे आध्यात्मिक सुधारक आगे आ रहे हैं। उन्होंने कन्याओं की कमी वाले पाटीदार समुदाय को कन्या भ्रूण हत्या से बचने की शपथ भी दिलाई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुलवामा हमले के बाद भारत ने दुनिया को दिखाया पाकिस्तान का असली चेहरा, आतंकियों के खात्मे के लिए नेशनल एक्शन प्लान