गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mulayam Singh Yadav Akhilesh Yadav Samajwadi Party Narayan Dutt Tiwari
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 जनवरी 2017 (20:20 IST)

मुलायमजी! अखिलेश को दे दो पूरे अधिकार...

मुलायमजी! अखिलेश को दे दो पूरे अधिकार... - Mulayam Singh Yadav  Akhilesh Yadav Samajwadi Party Narayan Dutt Tiwari
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री नारायण तिवारी ने समाजवादी पार्टी में जारी खींचताद के बीच मुलायमसिंह यादव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे पार्टी की कमान अपने सुयोग्य पुत्र अखिलेश यादव को सौंप दें। 
तिवारी ने मुलायम को लिखे पत्र में कहा कि मैंने सदा आपको अपने छोटा भाई माना है और अखिलेश को भतीजा। मेरा सुझाव है कि आप अखिलेश को पार्टी का दायित्व सौंपें और उन्हें पूरा आशीर्वाद दें। उन्होंने पत्र में लिखा कि अखिलेश यादव आज देश की युवा पीढ़ी के अग्रणी नेता के रूप में स्थापित हो चुके हैं। सभी दलों और पार्टियों के नेता भी इस सत्य को स्वीकार करते हैं। 
अपने पत्र में एनडी तिवारी ने आगे लिखा कि आपने सही सही समय अखिलेश को राजनीति में उतारकर देश को एक अनुभवी नेता दिया है। अब अखिलेश को पूरे हृदय से आशीर्वाद देने में आपका, समाजवादी पार्टी और उत्तर प्रदेश के हित में है। तिवारी ने पत्र में उम्मीद जताई कि अखिलेश को मुलायम का आशीर्वाद मिलेगा। 
ये भी पढ़ें
सीनियर छात्र ने जूनियर को जिंदा जलाया (वीडियो)