गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Student, crime news, studen
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : सोमवार, 9 जनवरी 2017 (21:10 IST)

सीनियर छात्र ने जूनियर को जिंदा जलाया (वीडियो)

सीनियर छात्र ने जूनियर को जिंदा जलाया (वीडियो) - Student, crime news, studen
बैतूल। यहां दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक सातवीं क्लास के छात्र को उसके सीनियर ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पीड़ित छात्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो कि 95 प्रतिशत तक जल चुका है। छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। 
 
जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय छात्र गोपाल पटेल सारणी थाना इलाके के मोरडोंगरी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि गोपाल के मां-बाप की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। गोपाल का उसके स्कूल में आठवीं क्लास के तीन छात्रों से किसी बात पर विवाद हुआ था। आज जब वह गांव की नदी पर नहाने गया था। 
 
तब नदी पर पहुचे दो सीनियर छात्रों ने एक बॉटल में लाए पेट्रोल को उस पर डालकर माचिस की तीली से आग लगा कर जिंदा जला दिया। छात्र को जली हालत में कुछ लोग नदी के पास से निकाल लाए और उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। यहां छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करती है।
ये भी पढ़ें
प्राचार्य ने नाबालिग छात्रा के साथ की अश्लील हरकत (वीडियो)