• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Prime Minister Benjamin Netanyahu spoke to global leaders including Prime Minister Narendra Modi
Last Modified: यरुशलम , शुक्रवार, 13 जून 2025 (22:22 IST)

ईरान पर हमले के बीच बेंजामिन नेतन्‍याहू ने PM मोदी से की बात

Benjamin Netanyahu and Narendra Modi1
Israel-Iran War : इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर किए गए हमलों के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन जुटाने के कूटनीतिक प्रयास के तहत भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कई वैश्विक नेताओं से बात की। कल रात से अब तक नेतन्याहू ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, भारत के प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित कई वैश्विक नेताओं से बात की है। वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर से बात करेंगे। भारत ने दोनों देशों से तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचने की अपील की।
 
इसराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक संक्षिप्त बयान में कहा गया कि कल रात से अब तक नेतन्याहू ने जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, भारत के प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित कई वैश्विक नेताओं से बात की है।
इसमें कहा गया कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर से बात करेंगे। बयान के मुताबिक, वैश्विक नेताओं ने ईरान की धमकी के मद्देनजर इसराइल की रक्षा जरूरतों के प्रति समझ दिखाई; प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आने वाले दिनों में उनके साथ संपर्क में बने रहेंगे। इसराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने भी अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से बातचीत की।
 
इसराइल के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में सार के हवाले से कहा गया, आज तक मैंने भारत, जर्मनी, फ्रांस, इटली, हंगरी, पैराग्वे, पनामा, साइप्रस और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों से बात की है। उन्होंने कहा, हाल के घंटों में, मैं दुनियाभर के विदेश मंत्रियों के साथ बातचीत पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, जिसमें मैंने मंत्रिमंडल के निर्णय और उसके कारणों तथा आईडीएफ की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया है।
सार ने कहा, यह विदेश मंत्रालय के अधिकारियों, इसराइली राजदूतों और दुनियाभर के प्रतिनिधियों को हमारी हसबराह (कूटनीति और सार्वजनिक कूटनीति) गतिविधियों से संबंधित पहलुओं पर निर्देश देने के समानांतर है। भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह ईरान और इसराइल के बीच हाल के घटनाक्रमों से ‘बेहद चिंतित’ है और बन रही स्थिति पर ‘बारीकी से नजर रख रहा है’।
 
भारत ने दोनों देशों से तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचने की अपील की। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक इसराइल ने ईरान के विभिन्न स्थानों पर हमले किए हैं, जिनमें परमाणु और मिसाइल स्थलों तथा शीर्ष सैन्य अधिकारियों को निशाना बनाया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Ahmedabad Plane Crash : विमान हादसे में राजस्थान के 13 लोगों की मौत, दुर्घटना में बाल-बाल बचा कोटा का छात्र