• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mukesh Ambani's statement on Reliance Industries quarterly results
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (22:25 IST)

तिमाही में शानदार नतीजों पर मुकेश अंबानी बोले, टीमों ने दिखाई असाधारण क्षमता

तिमाही में शानदार नतीजों पर मुकेश अंबानी बोले, टीमों ने दिखाई असाधारण क्षमता - Mukesh Ambani's statement on Reliance Industries quarterly results
Mukesh Ambani's statement on Reliance Industries quarterly results : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के वर्ष 2023-24 के नतीजों पर कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि रिलायंस ने अपने व्यवसायों की टीमों के असाधारण प्रयासों के दम पर इस तिमाही मज़बूत ऑपरेटिंग और वित्तीय प्रदर्शन किया है।

अंबानी ने कहा, मुझे खुशी है कि जियो ने दुनिया का सबसे तेज़ 5G रोलआउट पूरा कर लिया है। जियो ने देश के हर शहर, कस्बे और गाँव को अब हाई-स्पीड डिजिटल कनेक्टिविटी से जोड़ दिया है। इस डिजिटल समानता के कारण सबको विकास के अवसर मिलेंगे और प्रौद्योगिकी के दम पर हमारा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। जियो भारत फ़ोन और जियो एयर फ़ाइबर सर्विसेज़ के ज़रिए हमारे ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई है और डिजिटल सर्विसेज़ व्यवसाय तेज़ी से आगे बढ़ा है।

रिटेल व्यवसाय का वित्तीय प्रदर्शन भी शानदार रहा। स्टोर की बात हो या फिर ऑनलाइन की, ग्राहकों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। रिलायंस रिटेल नए ब्रैंड जोड़ रहा है ताकि ग्राहकों को बेहतरीन शॉपिंग अनुभव मिले। न्यू कॉमर्स के ज़रिए लाखों किराना व्यवसायी टेक्नॉलोजी से ज़ुड़ रहे हैं और ग्राहकों को बेहतर सेवाएँ दे पा रहे हैं।

ऑइल एंड गैस व्यवसाय ने इस तिमाही में रिकॉर्ड EBITDA दर्ज किया है। ये हर्ष का विषय है कि KG D6 से अब देश की 30% गैस का उत्पादन हो रहा है जिससे हम साफ़ और स्वच्छ कल की ओर क़दम बढ़ा रहे हैं। ऑपरेशनल फ़्लेक्सिबिलिटी और स्थानीय माँग के चलते ऑइल टू गैस सेगमेंट का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।
रिलायंस, पायरोलिसिस ऑइल को रासायनिक तरीके से सर्क्यूलर पॉलिमर में रीसाइकल करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई है। रिलायंस लगातार पर्यावरण को लेकर अपनी प्रतिबद्धता का निर्वहन कर रहा है।

अक्षय ऊर्जा को समर्पित न्यू एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स वर्ष 2024 के दूसरे हिस्से में कमीशन किए जाने के लिए तैयार है। मुझे विश्वास है कि रिलायंस का न्यू एनर्जी व्यवसाय वैश्विक स्तर पर पर्यावरण के लिए बेहतर ईंधनों के इस्तेमाल की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
ये भी पढ़ें
मणिपुर हुआ दो फाड़, इस पार मेइती और उस पार कुकी