सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mukesh Ambani house Antilia became Ram may
Last Updated : सोमवार, 22 जनवरी 2024 (10:34 IST)

प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले मुकेश अंबानी का घर Antilia हुआ राममय, देखें वीडियो

Antilia house
अयोध्‍या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्‍ठा के पहले मुंबई में भारत के सबसे धनी मुकेश अंबानी का घर एंटिलिया राम मय हो गया है।
बता दें कि अयोध्‍या प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए देश की कई हस्‍तियों को न्‍योता मिला है। इनमें मुकेश अंबानी भी हैं। हालांकि इसके पहले मुंबई के पेडर रोड स्थित उद्योगपति मुकेश अंबानी का निजी आवास एंटीलिया 'जय श्री राम ' के होलोग्राम से जगमगा रहा है।

अंबानी हाउस एंटीलिया को लाइट से सराबोर कर दिया गया है। एंटिलिया में सबसे ऊपर रोशनी से जय श्रीराम लिखा हुआ जगमगा रहा है।

सोशल मीडिया में एंटिलिया की ये खूबसूरत तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं। कई लोग इन तस्‍वीरों को शेयर कर रहे हैं।
बता दें कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में पूरा देश ही राम मय हो गया है, ऐसे में कई बडी हस्‍तियों ने अपने घर को सजाया है। ऐसे में देशभर में आम लोगों ने भी अपने घरों को रोशनी और रंगोली से सजाया है। लेकिन इन सबके बीच बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी का आवास रोशनी से जगमगा रहा है। बता दें कि अंबानी का एंटिलिया हाउस अपने इंटिरियर के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है।
Edited By : Navin Rangiyal