गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम मंदिर अयोध्या
  4. Many guests reached Ayodhya from America
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 जनवरी 2024 (08:42 IST)

Ram Mandir Pran Pratistha : अमेरिका से अयोध्‍या पहुंचे कई मेहमान, बोले, इसी दिन का था इंतजार

Ram Mandir Pran Pratistha : अमेरिका से अयोध्‍या पहुंचे कई मेहमान, बोले, इसी दिन का था इंतजार - Many guests reached Ayodhya from America
अयोध्‍या। अयोध्‍या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर न सिर्फ भारत में पूरी दुनिया में राम नाम की धूम मची है। देश दुनिया से लोग अयोध्‍या पहुंच रहे हैं। विश्‍व हिंदू परिषद के निमंत्रण पर 28 विदेशी मेहमान अमेरिका से भारत आए हैं। यह सभी लोग अमेरिका के अलग-अलग शहरों से अयोध्‍या पहुंचे हैं और अयोध्‍या में होने वाले प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह में शामिल होंगे।

अमेरिका में भारतीय समुदाय के बारे में बताते हुए एक महिला ने कहा कि वहां पर सभी लोग बेहद खुश हैं। त्‍योहार की तरह इस मौके को मनाया जा रहा है। एक अन्‍य शख्‍स ने कहा कि यह हमारा सौभाग्‍य है कि हम सभी लोगों का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए यहां पर आए हैं।

इसके साथ ही अमेरिका से आई एक महिला ने कहा कि अयोध्‍या आज जो स्‍वरूप लेकर खड़ा है, उसका हम आज वर्णन नहीं कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि जहां भगवान राम का जन्‍म हुआ, जहां पर उन्‍होंने राज्‍य किया, उस जगह पर जाने का हमें जो सौभाग्‍य मिला है वो दिखा रहा है कि रामराज्‍य आ गया है. वही मैसेज दुनिया में फैलेगा और दुनिया के रामभक्‍त यहां पर आएंगे।

सरकार को उम्‍मीद है कि 22 जनवरी के बाद बड़ी संख्‍या में लाखों लोग हर दिन अयोध्‍या आएंगे। इसे लेकर अमेरिका से आए लोगों ने कहा कि हमें लगता है कि अनुमान से बहुत ज्‍यादा लोग यहां पर पर आएंगे। उन्‍होंने कहा कि यहां पर सभी लोग श्रद्धा से आना चाहते हैं और दर्शन करना चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि जो भी सनातन में आस्‍था रखता है, वो यहां पर जरूर आएगा।
Edited By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
बिलकीस बानो के 11 दोषियों ने गोधरा में किया आत्मसमर्पण: पुलिस