मंगलवार, 28 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 1400 corona cases in Delhi, relief from decreasing infection rate
Written By
पुनः संशोधित मंगलवार, 3 मई 2022 (22:43 IST)

दिल्ली में 1400 से ज्यादा कोरोना केस, संक्रमण दर घटने से राहत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 1,414 मामले सामने आए, जो एक दिन पहले की तुलना में लगभग 31 प्रतिशत अधिक है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण दर घटकर 5.97 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को महामारी के कारण एक मरीज की मौत हुई है।
 
इन नए मामलों के साथ, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,87,050 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 26,176 है।
 
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को 6.42 प्रतिशत सकारात्मकता दर के साथ 1,076 मामले सामने आए थे। रविवार को यहां 1,485 मामले मिले थे। हालांकि, इस दिन महामारी से किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी और संक्रमण दर 4.89 प्रतिशत थी।
 
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,520 मामले मिले थे और एक मरीज की मौत दर्ज की गई, जबकि संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत थी। शुक्रवार को कोविड-19 के 1,607 मामले और दो मौतें दर्ज की गईं और इस दिन संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत दर्ज की गई थी। नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में कुल 23,694 नमूनों के परीक्षण किए गए।
ये भी पढ़ें
जोधपुर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, 1000 पुलिसकर्मी तैनात, 97 उपद्रवी गिरफ्तार