शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. People shift to comfortable office wears as workplaces reopen amid Covid
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 मई 2022 (18:25 IST)

कोरोना महामारी के बाद बदली लोगों की लाइफस्टाइल, परिधानों पर ऐसे पड़ा असर

office
न्यूयॉर्क। कोविड-19 महामारी के बाद न सिर्फ लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में बदलाव आया बल्कि कार्यालय में पहने जाने वाले परिधानों पर भी इसके चलते असर पड़ा है।
 
महामारी के वक्त से घरों से काम करने के दौरान कर्मचारियों को आरामदायक कपड़ों मसलन टी-शर्ट और योग के दौरान पहने जाने वाला पायजामा पहनने की आदत पड़ गई है और अब अमेरिका में कई लोग ऑफिस दोबारा खुलने पर कई ब्रांड और डिजाइनर ऐसे कपड़े तैयार करने में जुटे हैं जो आरामदेह तो हो हीं, साथ ही पहनने वाले को पेशेवर लुक भी दें।
 
ऐसी ही एक कर्मचारी केय मार्टिन पेंस (58) कहती हैं कि आरामदायक कपड़े पहनना ज्यादा जरूरी है, न की ऐसे कपड़े जो आपको किसी सांचे में कैद होने का एहसास कराएं। पेंस लंबे अर्से बाद इंडियानापोलिस स्थित अपने कार्यालय में गई थीं।

महामारी से पहले पेंस दवा कंपनी के अपने कार्यालय में पैंट और ब्लेजर पहन कर जाती थीं लेकिन अब वे जींस और टॉप पहन कर जा रही हैं। उनका कहना है कि वह अब कभी पैंट पहनकर नहीं जाएंगी बल्कि इसके स्थान पर जींस को तरजीह देंगी।
 
स्पोर्ट्सवियर ब्रांड ‘एलएल बीन’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव स्मिथ ने कहा कि लोग अपने ‘खास परिधान’से बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘कुछ कार्यालयों की वर्दी बदल रही है।’’
 
किराए पर कपड़े देने वाली कंपनी ‘रेंट द रनवे’ ने कहा कि ऑफिस खुलने के संकेतों के बीच पिछले साल की तुलना में फरवरी में ब्लेज़र की मांग लगभग दोगुनी थी लेकिन अब उसके ग्राहक लिनन, ट्विस जैसे हल्के कपड़ों के रंगबिरंगे परिधानों की मांग कर रहे हैं। ग्राहकों की पसंद में बदलाव की बात को पोलो कंपनी ने भी स्वीकार किया।
ये भी पढ़ें
विवाहिता से दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार