शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Accused arrested for blackmailing married woman
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 मई 2022 (18:37 IST)

विवाहिता से दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

विवाहिता से दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Accused arrested for blackmailing married woman
जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के मारोठ थाना क्षेत्र में विवाहिता को नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर कर करीब दो साल तक ब्लैकमेल करने के आरोपी को पुलिस ने अजमेर से गिरफ्तार किया है। नागौर के पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि इस संबंध में पीडिता की ओर से 23 अप्रैल को थाना मारोठ में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था।
 
उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी त्रिलोक जाट ने गत 15 अगस्त 2020 को उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और बेहोशी के दौरान किए गए दुष्कर्म की तस्वीर और वीडियो बना लिया और उसे दिखाकर किसी को बताने पर वायरल करने की धमकी दी। जोशी ने बताया कि पुलिस के विशेष दल ने अनुसंधान के बाद आरोपी त्रिलोक जाट को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से मिले मोबाइल से दुष्कर्म से संबंधित वीडियो व फोटो बरामद किए गए हैं।