गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Such is the 'lifestyle' of Mohammad Ansar, accused of 'Jahangirpuri riots'
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (16:08 IST)

गोल्‍ड से लेकर BMW की सवारी... ऐसी है ‘जहांगीरपुरी दंगों’ के आरोपी मोहम्‍मद अंसार की ‘लाइफस्‍टाइल’

anssar riots
गले में गोल्‍ड की मोटी चेन, हाथों में सोने की कई अंगुठियां और BMW की सवारी। पुलिस हिरासत में 'पुष्पा' स्टाइल वाली अकड़, लेकिन पेशे से कबाड़ी। बात हो रही है मोहम्‍मद असांर की। वही मोहम्‍मद अंसार जिसे दिल्‍ली पुलिस ने जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान फैली हिंसा के आरोप में धरा है।

यह उसी मोहम्‍मद अंसार की लाइफस्‍टाइल है जिसके बारे में सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है। वो पुष्‍पा स्‍टाइल में कैमरे पर टशन दिखाता है, तो कभी सोने से लदा नजर आता है तो कई बार वो बीएमडब्‍लू कार के बोनट पर पैर रखकर फोटो खिंचवाता है।

इतना ही नहीं, दिल्‍ली के जहांगीरपुरी में मोहम्‍मद अंसार की दबंगई जमकर चलती है। दिल्ली पुलिस ने जहांगीर पुरी हिंसा मामले में घटना के मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल मोहम्मद अंसार को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अंसार ही वह शख्स है जिसने शोभा यात्रा के दौरान अपने 4-5 साथियों के साथ मिलकर हिंसा की शुरुआत की थी।

अपराध से पुराना नाता
पुलिस ने साल 2009 में पहली बार अवैध हथियार रखने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। जहांगीरपुरी में हिंसा मामले में गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश होते समय पुष्पा फिल्म का झुकेगा नहीं वाला इशारा किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर वह चर्चा का विषय बन गया था। इसके साथ ही बीएमडब्ल्यू के साथ शराब की बोतलें और गहनों से सजी उनकी तस्वीरें सोमवार को सामने आने लगी हैं।

कबाड़ के आड़ में अपराध
मोहम्मद अंसार दरअसल कबाड़ी है। वो कबाड़ का काम करता है। जहांगीरपुरी में उसका पांच मंजिल मकान है। वह इलाके में अवैध शराब और जुआ रैकेट चलाता है। अंसार को पुलिस कई बार गिरफ्तार कर चुकी है। 13 साल पहले मोहम्मद अंसार को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया था। 2013 में उसे नशे की हालत में एक महिला के घर में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अंसार पर महिला को पर चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी देने और एक महिला के साथ दुष्‍कर्म करने का मामला दर्ज किया गया था।

कारों और गोल्‍ड का नशा
मोहम्मद अंसार को महंगी कार और सोने का शौक है। सोशल मीडिया पर अंसार की मोटी गोल्ड चेन, कई अंगूठियां पहने तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल एक ऐसी ही तस्वीर में अंसार बीएमडब्ल्यू कार के साथ दिखाई दे रहा है। फोटो में अंसार बीएमडब्ल्यू कार के बोनट पर एक पैर रखे हुए हैं।

कई बार हो चुका है गिरफ्तार
अंसार जुआ सर्किट में जाना जाता था। एक पुलिस अधिकारी ने खुलासा किया, जुए का रैकेट चलाने के साथ ही साथ-साथ खुद भी जुआ खेलता है। अंसार के खिलाफ तीन बार जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है। इसमें पहली बार साल 2011 में और दो बार 2019 में केस दर्ज हुआ था। उसे एक पुलिसकर्मी की पिटाई करने के लिए उठाया गया था। उस पर आईपीसी की धारा 353 और 186 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा अंसार को उसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए कई बार पुलिस ने एहतियातन हिरासत में लिया था। पुलिस अब उसकी अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
एक्शन में योगी आदित्यनाथ, सांप्रदायिक हिंसा रोकने के लिए उठाए 7 बड़े कदम