Corona का नया हॉटस्पॉट बनी देश की राजधानी, थम नहीं रही संक्रमण की रफ्तार
नई दिल्ली। delhicoronavirus update : देश की राजधानी में बढ़ते कोरोनावायरस मामलों ने चिंताओं को बढ़ा दिया है। सोमवार को दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,076 नए मामले सामने आए, महामारी से मौत का नया मामला दर्ज नहीं किया गया। हालांकि संक्रमण दर बढ़कर 6.42 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में रविवार को पॉजिटिविटी रेट 4.89% रहा।
रविवार को कोविड-19 के 1,485 नए मामले आए और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण दर 4.89 प्रतिशत दर्ज की गई।
हालांकि राहत की बात यह रही कि रविवार को यहां कोरोना के चलते किसी की मौत नहीं हुई। शनिवार को 1,520 नए केस मिले थे। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5,997 हो गई है।
यहां फिलहाल 920 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां शनिवार को 1 और शुक्रवार को 2 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई थी। दिल्ली में बढ़ते केसों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दो अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड्स की संख्या को बढ़ा दिया है। इनमें LNJP अस्पताल भी शामिल है।
नए मामलों से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 18,84,560 पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या 26,175 पर है। दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 6000 के करीब है।